नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा कि, बेरोज़गारी ही देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है। उन्होंने पूछा कि पीएम मोदी की तरफ से सालाना दो करोड़ नौकरियां देने का दावा किया गया था वो कहां है?
पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह
मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा कि, बेरोज़गारी ही देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है। 15-29 वर्ष की आयु के व्यक्तियों की बेरोजगारी दर 10% है। (PLFS: July 2022-June 2023)…इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, ग्रामीण 8.3% और शहरी 13.8%…
उन्होंने कहा, देश का युवा पूछ रहा है— सालाना दो करोड़ नौकरियां कहां गईं? भर्ती परीक्षाओं से नौकरी मिलने तक का सफ़र इतना जटिल क्यों हो गया है? MSME सेक्टर को बर्बाद कर, करोड़ों युवाओं की नौकरियां छीन, उनका भविष्य क्यों उजाड़ा गया?
बेरोज़गारी ही देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है।
15-29 वर्ष की आयु के व्यक्तियों की बेरोजगारी दर 10% है। (PLFS : July 2022-June 2023)
पढ़ें :- नरेंद्र मोदी जी के लिए संविधान खाली है, क्योंकि उन्होंने कभी इसे पढ़ा ही नहीं : राहुल गांंधी
ग्रामीण 8.3% शहरी 13.8% देश का युवा पूछ रहा है —
1⃣ सालाना दो करोड़ नौकरियाँ कहाँ गई ?
2⃣ भर्ती परीक्षाओं से नौकरी मिलने तक का सफ़र इतना… pic.twitter.com/ofxKwsvnfT
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 24, 2023
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यूपी व अन्य राज्यों में बुलडोजर का छाया आतंक अब जरूर समाप्त होगा: मायावती
बता दें कि, बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं की तरफ से लगातार सरकार को घेरा जा रहा है। राहुल गांधी भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरते रहते हैं। उनका भी कहना है कि बेरोजगारी देश का सबसे बड़ा मुद्दा है।