Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बेरोज़गारी ही देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा, सालाना दो करोड़ नौकरियां कहां गईं : मल्लिकार्जुन खरगे

बेरोज़गारी ही देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा, सालाना दो करोड़ नौकरियां कहां गईं : मल्लिकार्जुन खरगे

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा कि, बेरोज़गारी ही देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है। उन्होंने पूछा कि पीएम मोदी की तरफ से सालाना दो करोड़ नौकरियां देने का दावा किया गया था वो कहां है?

पढ़ें :- BJP-RSS लगातार, भारत की उच्च शिक्षा पर है हमलावार...कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा निशाना

मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा कि, बेरोज़गारी ही देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है। 15-29 वर्ष की आयु के व्यक्तियों की बेरोजगारी दर 10% है। (PLFS: July 2022-June 2023)…इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, ग्रामीण 8.3% और शहरी 13.8%…

उन्होंने कहा, देश का युवा पूछ रहा है— सालाना दो करोड़ नौकरियां कहां गईं? भर्ती परीक्षाओं से नौकरी मिलने तक का सफ़र इतना जटिल क्यों हो गया है? MSME सेक्टर को बर्बाद कर, करोड़ों युवाओं की नौकरियां छीन, उनका भविष्य क्यों उजाड़ा गया?

बता दें कि, बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं की तरफ से लगातार सरकार को घेरा जा रहा है। राहुल गांधी भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरते रहते हैं। उनका भी कहना है कि बेरोजगारी देश का सबसे बड़ा मुद्दा है।

 

 

 

 

पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने केवेंटर्स के युवा संस्थापकों से पूछा, आप नई पीढ़ी और नए बाज़ार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं?
Advertisement