पटना। केंद्रीय मंत्री और HAM के संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने बगावती तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि यदि राज्यसभा की सीट नहीं मिली तो वे मंत्री पद छोड़ देंगे। NDA से भी नाता तोड़ लेंगे। मांझी रविवार को गया में हिंदुस्तान अवामी मोर्चा के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। मगही में किए गए अपने संबोधन में उन्होंने BJP पर बेईमानी का आरोप भी लगा दिया। मांझी ने अपने बेटे हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन को समझाते हुए कहा कि मन छोटा मत कर संतोष जी। बीजेपी से लड़ाई के लिए तैयार रहो।
पढ़ें :- एनसीपी प्रमुख अजित पवार का बड़ा बयान, बोले- पवार परिवार में चल रही टेंशन अब हुई खत्म, दोनों गुटों के कार्यकर्ता चाहते हैं विलय हो
लोकसभा चुनाव के समय किया था वादा
जीतन राम मांझी ने फिर दिखाए बगावती तेवर: खुले मंच से राज्यसभा की एक सीट पर दावा ठोका, कहा- नहीं मिला तो छोड़ देंगे NDA, मंत्री पद नहीं था तो नहीं जी रहे थे? NDA में हमको कम आंका गया, दो-दो बार बेईमानी की गई. फिर से वही गलती हुई तो अपने रास्ते अलग कर लेंगे.#JitanRamManjhi #NDA… pic.twitter.com/Ak3mG1pPzy
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) December 21, 2025
पढ़ें :- TMC सांसदों की हिरासत को लेकर केंद्र पर बिफरे अभिषेक बनर्जी, बोले- एजेंसियों का दुरुपयोग कर, लोकतंत्र को दी गई सज़ा
जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि आने वाले कुछ समय में राज्यसभा का चुनाव होने वाला है। उन्हें लोकसभा चुनाव के समय ही कहा गया था कि राज्यसभा की सीट देंगे। अब इस बार नहीं मिली तो वे गठबंधन तोड़ने और मंत्री पद छोड़ने को तैयार हैं।
मांझी यहीं नहीं रुके। उन्होंने भाजपा पर धोखा देने का आरोप लगाया। कहा कि लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव तक बीजेपी ने बेईमानी की। हमें कम समझा गया। लेकिन यही उनकी गलती है। हमको कम आंके तो अलग रास्ते पर चलने को तैयार हैं। केंद्रीय मंत्री ने अपने बेटे को मंच से समझाया कि राजनीति करनी है तो रिस्क लीजिए और मन को कड़ा कीजिए। जीतन राम मांझी के पिता तो हलवाह थे, लेकिन आपके पिता केंद्रीय मंत्री हैं। मन छोटा क्यों कर रहे हैं?
हर सांसद-विधायक लेते हैं कमीशन : जीतन राम मांझी
पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि हम को राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता दिलाने के उद्देश्य से आगे बढ़िये। उन्होंने यह भी कहा कि हर सांसद-विधायक कमीशन लेता है। हमको पांच करोड़ का सांसद निधि मिलता है। उसका 10 परसेंट मिलता है तो सारा पैसा हम पार्टी को दे दिए। इस साल भी पैसा देंगे। आपको 80 लाख कमीशन हो जाएगा।
मांझी ने कहा कि हमारा वोट कई जिलों में है। अगले चुनाव में 100 सीट लेकर रहेंगे, नहीं मिली तो इंकलाब जिंदाबाद के लिए तैयार रहिए। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि उनके पास पांच प्रतिशत वोट अपनी जाति है। उन्होंने भुइयां-मिया और भुइयां-भूमिहार का नारा भी दोहराया।