Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी इंद्रदेव सरस्वती महाराज से मुलाकात करने पहुंचे जलगांव आश्रम

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी इंद्रदेव सरस्वती महाराज से मुलाकात करने पहुंचे जलगांव आश्रम

By संतोष सिंह 
Updated Date

जलगांव। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) गत दिवस महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी इंद्रदेव सरस्वती महाराज (Mahamandaleshwar Dr. Swami Indradev Saraswati Maharaj) के महाराष्ट्र स्थित जलगांव आश्रम (Jalgaon Ashram) पर पहुंचे। यहां उन्होंने महाराजश्री से आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्हें हाल ही में मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि के लिए बधाई दी।

पढ़ें :- हत्या में ChatGPT की भूमिका, परिवार ने OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर किया मुकदमा, AI को लेकर छिड़ी वैश्विक बहस

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari)  ने कहा कि स्वामी इंद्रदेव महाराज (Swami Indradev Saraswati Maharaj) को डॉक्टरेट की उपाधि के रूप में जो सम्मान मिला है वह सनातन धर्म और सभी सनातन धर्म लंबियों एवं भारत वासियों के लिए गौरव की बात है।

पढ़ें :- वित्त मंत्री जी से कहूंगा कि आपकी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं और दावा किताबी...संसद में बोले दीपेंद्र हुड्डा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराज श्री द्वारा सामाजिक दायित्व का भाव मन में रखकर गौ रक्षा के साथ-साथ अनाथ, असहाय व बेसहारा लोगों की जिस प्रकार से सेवा की जा रही है, वह अत्यंत ही अनुकरणीय व सराहनीय कार्य है।

 

 

 

पढ़ें :- किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 13 परिवार के लोगों से मिले केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद, युवाओं की सुरक्षित वापसी का दिया आश्वासन
Advertisement