लखनऊ। देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में बेड्स तक नहीं मिल पा रहा है। आम आदमी को छोड़ दें तो केंद्रीय मंत्री भी बेड्स दिलाने के लिए गुहार लगा रहे हैं। ताजा मामला गाजियाबाद क्षेत्र का है, जहां पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के भाई कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
@dm_ghaziabad
Please check this out
प्लीज़ हमारी हेल्प करे मेरे भाई को कोरोना ईलाज के लिए बेड की आवश्यकता है।अभी गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। @shalabhmani @PankajSinghBJP @Gen_VKSingh— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) April 18, 2021
हालांकि, उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए बेडस नहीं मिल रहा है। इसको लेकर वीके सिंह ने ट्वीट कर मदद मांगी है। उन्हांंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, प्लीज हमारी हेल्प करें, मेरे भाई को कोरोना ईलाज के लिए बेड की आवश्यकता है।
पढ़ें :- अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया...केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना
अभी गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। बता दें कि, देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों ने सबको चौंका दिया है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित ढाई लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।