Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. प्रेम की अनोखी कहानी, इश्क में मुस्लिम युवती ने अपनाया हिंदू धर्म, शादी कर पति के साथ कर रही कांवड़ यात्रा!

प्रेम की अनोखी कहानी, इश्क में मुस्लिम युवती ने अपनाया हिंदू धर्म, शादी कर पति के साथ कर रही कांवड़ यात्रा!

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के बागपत से अनोखी प्रेम कहानी देखने को मिल रही है। जहां पहले एक मुस्लिम युवती ने अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म को अपनाया फिर हिंदू रीति रिवाजों से अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लिए। अब कावड़ (Kanwar Yatra) लेने के लिए अपने पति के साथ हरिद्वार जा पहुंची।

पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान

मुस्लिम युवती (Muslim girl ) ने पहले तो अपना धर्म परिवतर्तित कर हिंदू धर्म (Hinduism ) को अपनाया। इसके बाद मंत्रोउच्चारण के साथ अपने प्रेमी के साथ आर्य समाज में रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंध गई। इसके बाद दोनो कांवड़ (Kanwar Yatra) लेने के लिए हरिद्वार गए।

चारों तरफ इन दोनों के खूब चर्चे हो रहे है। अमीनगर सराय के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली मुस्लिम युवती ने धर्म परिवर्तन पड़ोस के गांव के युवक से शादी कर ली। दोनो ने बीते सोमवार को दिल्ली के एक आर्य समाज मंदिर में शादी की और अपने परिजनों को शादी का प्रमाण पत्र भेज दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब दोनो कांवड़ (Kanwar Yatra) लेने के लिए हरिद्वार गए है। गांव वालों का कहना है कि शादी का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद दोनो बाइक से कांवड़ लेने हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। इस बारे में उन लोगो ने अपने घर में फोन करके बताया है।

पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
Advertisement