UP 2nd Phase Voting : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर-प्रदेश की आठ सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हुई। जिसके साथ ही 91 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। हालांकि, दूसरे चरण में इन सीटों पर पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में कम वोटिंग दर्ज की गयी। इन सीटों पर 54.83 प्रतिशत औसत मतदान हुआ।
पढ़ें :- भारत ने अमेरिका पर अत्यधिक निर्भरता की कम, अन्य देशों से जमकर कर रहा है व्यापार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 54.83 प्रतिशत औसत मतदान हुआ। जिसमें अमरोहा में सर्वाधिक 64.54 प्रतिशत और मथुरा में सबसे कम 49.29 प्रतिशत वोट पड़े। इस दौरान मिली शिकायतों के आधार पर 48 बैलेट यूनिट, 48 कंट्रोल यूनिट और 208 वीवीपैट को बदला गया। दूसरे चरण के चुनाव में 9746 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने इस बारे में जानकारी दी।
हालांकि, पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में यूपी की इन आठों सीटों पर कम वोट पड़े। यूपी की जिन सीटों पर दूसरे चरण में वोटिंग हुई, उनमें मतदान अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट शामिल रही।
कितना हुआ मतदान
अमरोहा : 64.54 प्रतिशत (2019 लोकसभा चुनाव में 71.05 प्रतिशत हुआ था मतदान)
पढ़ें :- Video- BJP MLA अरविंद पांडे पर जमीन कब्जा का लगा गंभीर आरोप, पीड़ित ने धामी से लगाई गुहार, नहीं मिला न्याय तो सामूहिक आत्मदाह
मेरठ : 59.03 प्रतिशत (2019 लोकसभा चुनाव में 64.29 प्रतिशत हुआ था मतदान)
बागपत : 54.63 प्रतिशत (2019 लोकसभा चुनाव में 64.68 प्रतिशत हुआ था मतदान)
गाजियाबाद : 49.80 प्रतिशत (2019 लोकसभा चुनाव में 55.89 प्रतिशत हुआ था मतदान)
गौतमबुद्ध नगर : 52.46 प्रतिशत (2019 लोकसभा चुनाव में 60.49 प्रतिशत हुआ था मतदान)
बुलंदशहर : 56.41 प्रतिशत (2019 लोकसभा चुनाव में 62.92 प्रतिशत हुआ था मतदान)
पढ़ें :- Mayawati 70th Birthday : मायावती बोलीं- बसपा ने सभी जातियों और धर्मों का किया सम्मान, ब्राह्मण किसी का चोखा-बाटी न खायें, हम देंगे सम्मान
अलीगढ़ : 56.62 प्रतिशत (2019 लोकसभा चुनाव में 61.68 प्रतिशत हुआ था मतदान)
मथुरा : 49.29 प्रतिशत (2019 लोकसभा चुनाव में 61.08 प्रतिशत हुआ था मतदान)