लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ सहित आठ जिलों में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
पढ़ें :- हर भारतवासी 1.50 लाख तो यूपी में हर व्यक्ति है 31 हज़ार रूपए का कर्जदार...कांग्रेस ने रिपोर्ट को शेयर कर साधा निशाना
इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। खबर के अनुसार यूपी के इन जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के बाद यह निर्णय लिया गया है। प्रदूषण के कारण छात्रों और अन्य नागरिकों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है, इसलिए स्कूलों में शारीरिक कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और उन्हें ऑनलाइन माध्यम से संचालित करने का आदेश जारी किया गया है।
बता दें की मेरठ मंडल के सभी छह जिलों (मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़) और मुजफ्फरनगर तथा शामली जिलों में भी यह आदेश लागू होगा। इस आदेश का पालन सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को अनिवार्य रूप से करना होगा।
दरअसल प्रशासन ने ग्रेप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) का सख्ती से पालन करने के लिए इन जिलों में एक टीम भी गठित की है ताकि प्रदेश के इन जिलों में लोगों को प्रदूषण से राहत मिल सके। यह कदम इन क्षेत्रों में जहरीली हवा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।