प्रयागराज महाकुंभ 2025 (Prayagraj Maha Kumbh 2025) में स्वच्छता कार्य करने वाले श्रमिकों को बीते तीन माह से पारिश्रमिक भुगतान नहीं हुआ है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे स्वच्छताकर्मियों ने मंगलवार शाम को प्रयागराज नगर निगम (Prayagraj Municipal Corporation) कार्यालय पर प्रदर्शन किया है।
प्रयागराज । प्रयागराज महाकुंभ 2025 (Prayagraj Maha Kumbh 2025) में स्वच्छता कार्य करने वाले श्रमिकों को बीते तीन माह से पारिश्रमिक भुगतान नहीं हुआ है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे स्वच्छताकर्मियों ने मंगलवार शाम को प्रयागराज नगर निगम (Prayagraj Municipal Corporation) कार्यालय पर प्रदर्शन किया है। अब सवाल उठता है जिनके कंधों पर महाकुंभ की साफ सफाई का जिम्मा था। उन्हीं के साथ योगी सरकार (Yogi Government) क्यूं बेरुखी अपना रही हैं? उनको आखिरकार अपने पारिश्रमिक भुगतान के लिए प्रदर्शन को मजबूर होना पड़ रहा है। जबकि महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) अपनी पीठ थपथपाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।
बीते 27 फरवरी को महाकुंभ के औपचारिक समापन के अवसर पर सीएम योगी ने स्वच्छताकर्मियों को भुगतान के लिए एक कॉरपोरेशन गठित करने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि यह अप्रैल माह से प्रत्येक स्वच्छता कर्मी को 16,000 रुपये प्रतिमाह सैलरी का भुगतान करेगा। उन्होंने कहा, कि न्यूनतम मजदूरी से केवल सफाईकर्मियों को नहीं, बल्कि स्वास्थ्य कर्मियों को भी इस व्यवस्था से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी और अन्य कर्मचारियों को पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा।
धरने पर बैठे कर्मचारियों की ‘दुखद स्टोरी’ मुख्यमंत्री जी कब सुनाएंगे या सुनेंगे?
प्रयागराज नगर निगम के सामने, अपने 3 महीने का पूरा वेतन पाने के लिए धरने पर बैठे कर्मचारियों की ‘दुखद स्टोरी’ मुख्यमंत्री जी कब सुनाएंगे या सुनेंगे। पेट न झूठी तारीफ़ से भरता है, न झूठे प्रचार से।
आग्रह है कि कहीं और वापस जाने से पहले कृपया करके इनके वेतन का हिसाब-किताब करते… pic.twitter.com/ASAV4m21Je
पढ़ें :- गाजीपुर जिला जेल में बंदी के कॉल मामले में योगी सरकार का बड़ा ऐक्शन, जेलर और डिप्टी जेलर को किया सस्पेंड
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 11, 2025
इस प्रदर्शन का वीडियो एक्स पर शेयर कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज नगर निगम के सामने, अपने 3 महीने का पूरा वेतन पाने के लिए धरने पर बैठे कर्मचारियों की ‘दुखद स्टोरी’ मुख्यमंत्री जी कब सुनाएंगे या सुनेंगे। पेट न झूठी तारीफ़ से भरता है, न झूठे प्रचार से। आग्रह है कि कहीं और वापस जाने से पहले कृपया करके इनके वेतन का हिसाब-किताब करते जाइएगा।
किंग्स कंपनी को मिला अंतिम टर्मिनेशन नोटिस, इसके बाद की जाएगी विधिक कार्यवाही
प्रयागराज महाकुंभ में स्वच्छता कार्य करने वाले श्रमिकों को पारिश्रमिक भुगतान मामला तूल पकड़ने के बाद प्रयागराज नगर निगम प्रशासन जागा है। कहा कि स्वच्छताकर्मियों का पारिश्रमिक भुगतान के लिए किंग्स कंपनी को बुधवार दोपहर तक का समय दिया गया है, इसके बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।
नगर निगम प्रशासन ने बताया कि किंग्स कंपनी को पहले ही जारी हो चुका है। अंतिम टर्मिनेशन नोटिस इस पूरे मामले में अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने बताया कि कार्य में असफल रहने के चलते किंग्स कंपनी को पहले ही टर्मिनेशन का अंतिम नोटिस दिया जा चुका है। दरअसल, किंग्स कंपनी से सम्बद्ध श्रमिकों ने पारिश्रमिक का भुगतान नहीं होने पर मंगलवार शाम महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी और अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव से अपने प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की।
महाकुंभ समाप्त होने के बाद भी किंग्स कंपनी ने सफाई कर्मचारियों को उनके संपूर्ण पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया
वार्ता के बाद अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने बताया कि, महाकुंभ में स्वच्छता कार्य के लिए किंग्स कंपनी को ठेका दिया गया था। कंपनी को 3250 स्वच्छता कर्मी नियुक्त करने थे, लेकिन वो इस कार्य में असफल रहे। जिसके बाद निविदा में शामिल 3 अन्य कंपनियों से 2000 सफाई कर्मियों का अनुबंध किया गया। महाकुंभ समाप्त होने के बाद भी किंग्स कंपनी ने सफाई कर्मचारियों को उनके संपूर्ण पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया। जबकि अन्य 3 कंपनियों ने अपने सभी श्रमिकों का पूरा भुगतान कर दिया है। इसको देखते हुए कार्रवाई की गई है।
महाकुंभ के दौरान कार्य करने वाले कर्मचारियों ने मंगलवार की शाम को निगम कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया था। कर्मचारियों का आरोप था कि उनका भुगतान अभी नहीं किया गया है। जिससे उनके सामने आर्थिक संकट आ गया है। इसको देखते हुए ही निगम की तरफ से कार्रवाई की गई है।