Up Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। सत्ताधारी भाजपा (BJP) पार्टी चुनाव को लेकर पूरी तरह से कमर कस चुकी है। वहीं, सपा (SP), बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) भी इसमें पीछे नहीं हैं। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है। पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य
सोशल मीडिया पर पूर्व अफसर ने वीडियो जारी करके कहा कि वे सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। वीडियो में उन्होंने कहा कि, सीएम योगी (Cm Yogi) ने अपने कार्यकाल में तमाम ऐसे कार्य किए हैं, जिनके विरोध स्वरूप वह इस बार उनके खिलाफ चुनाव लडे़ंगे। वीडियो में अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने कहा कि सीएम जहां से भी चुनाव लड़ेंगे वह वहां से चुनावी मैदान में उतरेंगे। इसके साथ ही अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने कहा कि ये सिद्धांतों की लड़ाई है।
वह चुनाव में गलत के खिलाफ अपना विरोध जताएंगे। गौरतलब है कि, 23 मार्च 2021 को अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) को जबरन रिटायर कर दिया गया था। उनकी सेवानिवृत्ति के संबंध में गृह मंत्रालय से जारी किए गए आदेश में कहा गया था कि वह अपनी सेवाएं पूरी करने के लिए फिट नहीं है। इसलिए लोकहित में उन्हें सेवानिवृत्त किया जा रहा है।