लखनऊ। UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले शिक्षा मित्रों (Shiksha Mitra) के मानदेय बढ़ाए जाने की खबर को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) सरकार भी कांग्रेस कल्चर (Congress Culture) पर चल रही है। हालांकि, बसपा कभी भी संकीर्ण चुनावी सोच को लेकर काम नहीं किया।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
1. अगर यह खबर सही है कि यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ सकता है शिक्षा मित्रों का मानदेय तो यह काफी विलम्ब से उठाया गया कदम है जो यह कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिये था जबकि चुनाव के नजदीक ऐसे फैसले करना कांग्रेसी कल्चर रहा है जिसपर अब भाजपा भी चल रही है। जनता यह सब समझती है।
— Mayawati (@Mayawati) July 26, 2021
शिक्षा मित्रों (Shiksha Mitra) के मानदेय को लेकर मायावती (Mayawati) ने दो ट्वीट कर सरकार को घेरा है। मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर लिखा है कि, अगर यह खबर सही है कि यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षा मित्रों (Shiksha Mitra) का मानदेय बढ़ाया जा सकता है तो यह काफी विलम्ब से उठाया गया कदम है।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
जो यह कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिये था जबकि चुनाव के नजदीक ऐसे फैसले करना कांग्रेसी कल्चर (Congress Culture) रहा है जिसपर अब भाजपा (BJP) भी चल रही है। जनता यह सब समझती है। इसके साथ ही मायावती (Mayawati) ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि, जबकि बीएसपी की कार्यशैली ऐसी संकीर्ण चुनावी सोच से हमेशा अलग व पाक-साफ रही है।
इसी कारण सन् 2007 में सरकार बनते ही हमने अपरकास्ट की भर्ती पर लगी रोक को तुरन्त हटाया जिससे फिर इस पूरे समाज को भरपूर लाभ हुआ तथा उन्हें यहां वर्षों बाद बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी मिली। बता दें कि, विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भाजपा (BJP) रोजगार को लेकर काफी फोकस कर रही है। इसके साथ ही रोजगार को लेकर तरह तरह के दावे कर रही है।