लखनऊ। यूपी विधानसभा मानसून सत्र (UP Assembly Monsoon Session) के अखिरी दिन नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Leader of Opposition Akhilesh Yadav) ने महंगाई पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आलू का भाव नहीं मिल रहा है। अगर अभी कोल्ड स्टोरेज से आलू नहीं निकला तो आलू के भाव कहां जाएगा? डेरी सेक्टर (Dairy Sector) मदद कर सकता किसानों की आए बढ़ाने के लिए है। इस सेक्टर को बजट देकर इसे बेहतर बनाया गया है। इस सरकार ने कहा कि गाय का दूध का क्या करना है? हम भैंस का दूध लेंगे। आज स्थिति ऐसी है कि वो डेरी प्लांट बंद है।
पढ़ें :- Hit And Run Law : अखिलेश यादव, बोले- ड्राइवर ही बदल देंगे देश का ड्राइवर, बीजेपी याद रखे कि इनको स्टीयरिंग मोड़ना आता है
मेरठ में बेडरूम में घुसकर कारोबारी की हत्या: अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि जब मैं कल सदन में था तो मैंने मोबाइल ऑन कर लिया आखिर मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए। अचानक खबर आती है कि मेरठ में बेडरूम में घुसकर कारोबारी की हत्या कर दी जाती है। आप तो कानून व्यवस्था का बड़ा हवाला देते हैं। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले लोग आखिर कर क्या रहे हैं। एनसीआरबी के आंकड़े देखें तो आपको इसका अंदाजा होगा। पिछड़ों से सबसे ज्यादा अपराध, महिलाओं से अपराध।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने कहा मेरठ के लोग जानते हैं कि 236 करोड़ दिए गए थे। क्या डेरी प्लांट आज चल रहे हैं? अब सुनने में आ रहा है कि डेरी प्लांट (Dairy Plant) को प्राइवेट कंपनियों को देने की तैयारी की जा रही है। इस तरह आप कैसे किसानों की मदद करेंगे? मेरठ का प्लांट तो बंद हो गया। यूपी सरकार (UP Government) बताए प्रदेश के अंडे का मार्केट क्या है और कितना बाहर से मंगाया जा रहा है? इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है अगर सरकार 1 ट्रिलियन की इकनॉमी (1 Trillion Economy) का सपना देख रहे हैं तो आपको इस पर काम करना होगा।
इसके साथ ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुलदार और टाइगर का मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि किसान इस कारण से खेतों में काम नहीं कर पा रहा है। इन्होंने कम से कम 40 लोगों की जान ली और अभी तो मैं साड़ की बात नहीं कर रहा। अगर किसान डर के कारण छह सात महिने से किसान खेत में नहीं जा पा रहे हैं तो ये सरकार कर क्या रही है? इससे संबंधित विभाग कर क्या रहा है? पीलीभीत टाइगर रिजर्व (Pilibhit Tiger Reserve) में 40 लोगों की जान चली गई। आखिर सरकार कर क्या रही है। समाजवादी सरकार (Samajwadi Government) में उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा देती थी वो भी 10 से 15 लाख रुपये।
पढ़ें :- यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने दिया जवाब, बोले- डेंगू की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रभावी उपाय
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आवारा पशुओं के मुद्दे को जोर से उठाया। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि आप इस पर काम क्यों नहीं कर रहे है। क्या आपके पास बजट की कमी है। अगर कुछ नहीं हो सकता है तो कम से कम सांड सफारी ही बना लें। ऐसा कोई जिला नहीं बचा जहां पर सांड से किसी की जान न गई होगी। संभल, मुरादाबाद, चंदौसी, मुरादाबाद, हसनपुर और कितने नाम बताऊं आपको जहां सांड के हमले से जान न गई हो।
पिछली बार मैंने इनके हमले से मरने वालों की सूची सरकार को सौंपी थी लेकिन उनकी कोई मदद नहीं की गई है। अखिलेश बोली मैं चाहता हूं सरकार इस पर काम करे ताकि लोगों की जान बच सके। सरकार उन लोगों की मदद करे और उनके परिवारों को 1 करोड़ की मदद करें। जो लोग भी हिंसा में मारे गए हैं उनको सरकारी नौकरी भी दें। इस दौरान ये न देखें कि वो किस धर्म का है। सभी की मदद होनी चाहिए। उन्होंने एक किसान की मौत का मुद्दा उठाया और कहां कि जो लोग सूखे के कारण आत्महत्या कर रहे हैं उनकी आर्थिक मदद क्यों नहीं करते।
आप हमें सपना दिखा रहे हैं कि हम बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं और एक तरफ बासमती राइज पर बैन लगा दिया है। ये आपका बस नारा है कि हम किसानों की आय दोगुनी करेंगे। आप ऐसा कैसे करेंगे ये बस कहने की बात है। अगर किसान अपनी जमीन दे रहा है तो आप उस पर बिजनेस करेंगे और मुनाफा कमाएंगे तो आप किसानों की मदद क्यों नहीं कर रहे हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आप सर्किल रेट को क्यों नहीं बड़ा देते। खजाना खाली होगा तो एक बार फिर भर जाएगा।
अयोध्या के किसानों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि आप परिक्रमा मार्ग बदल रहे हैं। उन किसानों का क्या होगा जिनकी जमीन आप ले रहे हैं। वहां पर जो पेड़ लगे है वो भी काटे जा रहे हैं, क्या आप उनको ट्रांस लोकेट नहीं कर सकते हैं। मेरा आपसे निवेदन है उन्हें न काटे। पेड़ लगाने का काम सरकार कागज पर बहुत अच्छा करती है। इन्होंने करोड़ों पेड़ लगाए, मुझे तो नहीं दिखते पता नहीं कहां लगाए हैं।
बिजली की समस्या का सही से नहीं हो रहा है समाधान
पढ़ें :- 'नयी संसद के पहले दिन भाजपा सरकार ने ‘महाझूठ’ से अपनी पारी शुरू करी', महिला आरक्षण बिल पर अखिलेश यादव का बयान
क्रॉप इंश्योरेंस स्कीम (Crop Insurance Scheme) का क्या हुआ। प्रधानमंत्री जी ने कब इसके बारे में कहा था। बताइए आपने इसके माध्यम से कितने किसानों की मदद की। आज बिजली की हालत क्या है? इसमें मंत्री जी दोषी नहीं है। इतने ट्रांसफॉर्मर फुक रहे हैं कि कहां बन रहे हैं ये ट्रांसफॉर्मर। आप बताइए आपने पिछले साढ़े छह कौन सा पावर प्लांट लगाया है जिससे उत्तर प्रदेश की बिजली की समस्या को दूर किया जा सकता है। इस तरह से कैसे बिजली की व्यवस्था ठीक होगी। बीजेपी (BJP) एक शब्द का बहुत इस्तेमाल करती है और वो है परिवारवाद। परिवारवाद के सही शुरूआत तो आपने की आप मठ के पीठाधिकारी है और सीएम का भी पद आपके पास है।
क्या आपको अस्पतालों की हालत नजर नहीं आती। यूपी के बहराइच में डॉक्टर की जगह पहुंचा सांड़, सरकारी अस्पतालों में सरकारी बेड पर मिले कुत्ते सोते हुए। किस जिले का बताऊं बताएं आप। कोई ऑपरेशन नहीं करा पा रहा है, सरकारी अस्पतालों में भीड़ देखने लायक है। दवाई नहीं, इंतजाम नहीं, डॉक्टर नहीं आखिर आप कर रहे हैं।