Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Assembly Winter Session: अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, विधानसभा में भी उठा मुद्दा

UP Assembly Winter Session: अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, विधानसभा में भी उठा मुद्दा

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Assembly Winter Session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन ​विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी  (Ajay Mishra Teni) को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू  (Ajay Kumar Lallu) के नेतृत्व में जीपीओ की गांधी प्रतिमा से लेकर विधानसभा तक मार्च निकाला गया।

पढ़ें :- रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने शुरू किया रोड शो, कहा-आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन

उनकी मांग थी कि अजय मिश्रा ​टेनी (Ajay Mishra Teni) को बर्खास्त किया जाए। इस दौरान कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह (Deepak singh) ने भी केन्द्रीय मंत्री की अभद्रता पर नाराजगी जताई। साथ ही अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने कहा कि, जब तक अजय कुमार मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) को बर्खास्त नहीं किया जाएगा, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा।

सड़क से लेकर विधानसभा तक इसको लेकर विरोध करते रहेंगे। बता दें कि, लखीमपुरी खीरी हिंसा (Lakhimpuri Kheri violence) मामले की जांच कर रही एसआईटी ने इस घटना को सोची समझी साजिश बताया था। इसके बाद से विपक्ष लगातार अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) के इस्तीफे की मांग कर रहा है। बुधवार को पत्रकारों ने एसआईटी रिपोर्ट के बारे में केंद्रीय गृहराज्यमंत्री से सवाल पूछा तो वो भड़क गए थे और पत्रकारों से अभद्रता की थी।

पढ़ें :- Maharajganj:बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में मंत्री,सांसद,विधायक ने भरी कार्यकर्ताओ में ऊर्जा 
Advertisement