इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में भाजपा की सदर विधायक सरिता भदौरिया को शनिवार रात व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी गयी है। वहीं, इस धमकी भरे मैसेज के बाद हड़कंप मच गया है। विधायक ने धमकी भरे मैसेज से परेशान होकर इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं, पुलिस मामले की जांच पड़ताला में जुट गयी है।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
एसएसपी आकाश तोमर ने विधायक के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। एसएसपी ने बताया कि विधायक को जिस नंबर से धमकी मिली है, वह पाकिस्तान का है। सर्विलांस टीम की मदद से जांच की जा रही है।