लखनऊ। UP BJP’s tweet संसद के मॉनसून सत्र (monsoon season) के दौरान किसान संगठन केंद्र के तरफ से लागू किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जंतर-मंतर पर ‘किसान संसद’ (farmers’ parliament) का आयोजन किए हुए हैं। किसानों का आंदोलन बीते आठ महीने से भी ज्यादा समय से जारी है। इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत यूपी की राजधानी पहुंच कर ऐलान किया था कि लखनऊ को भी दिल्ली की तरह बनाया जाएगा। उन्होंने कहा था कि जिस तरह दिल्ली सील है, वैसे ही लखनऊ के सारे रास्ते किसान सील कर देंगे। इस ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी ने प्रतिक्रिया के तौर पर गुरुवार को एक कार्टून ट्वीट किया है, जिसको लेकर विवाद (controversy) शुरू हो गया है।
पढ़ें :- प्रियंका ने पहली पारी में राहुल गांधी के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त,4.03 लाख वोटों के अंतर से जीता चुनाव
What do u mean, a kisan cannot do protest in Lucknow or in UP, "Yogi baitha h" u people r trying to take the right of a person to protest as well although u know that the farmers bill a not in favor of a farmers. These farmers Bill r just to make profit for private orgs.
— Saurabh kumar
(@real__Saurabh) July 29, 2021
बता दें कि इस कार्टून में दाईं तरफ राकेश टिकैत जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति को दिखाया गया है, जिसके कंधे पर ‘किसान आंदोलन’ (Farmers Protest) का भार है। दूसरी ओर एक ‘बाहुबली’ नाम का शख्स है, जो कह रहा है, ‘सुना लखनऊ जा रहे तम…किमे पंगा न लिए भाई..योगी बैठ्या है बक्कर तार दिया करे और पोस्टर भी लगवा दिया करे।
पढ़ें :- अभिनेता एजाज खान का सोशल मीडिया पर बजता है डंका, 5.6 मिलियन फॉलोअर्स और वर्सोवा सीट लड़े चुनाव मिले सिर्फ 146 वोट
Ye किसानों का अपमान है बीजेपी किसान को कितना अपमान करेगी बीजेपी सरकार किसान विरोधी है
— Nazim Khan (@NazimKh11814799) July 29, 2021
इस ट्वीट से हालांकि ट्विटर यूजर्स ज्यादा खुश नहीं है। कुछ लोगों ने कहा कि कार्टून में जैसा दिखाया है, बीजेपी की किसानों के प्रति वही मानसिकता है, तो किसी ने इसे किसानों का अपमान (insult to farmers) बताया है।
बता दें कि अगले साल 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) होने हैं। ऐसे में कार्टून पर बवाल मचना तय माना जा रहा है। विधानसभा चुनाव का देखते किसान संगठन अब यूपी में बीजेपी को हराने के लिए अपना आंदोलन तेज करना चाहते हैं। इसी हफ्ते भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer’s Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत(Rakesh Tikait) ने कहा था कि हमने जिस तरह से दिल्ली की सीमाओं को घेर रखा है, वैसे ही हम यूपी की राजधानी की भी घेराव करेंगे। लखनऊ को भी दिल्ली बनाया जाएगा जिस तरह दिल्ली में चारों तरफ के रास्ते सील हैं, ऐसे ही सील होंगे। उन्होंने कहा था कि हम इसकी जल्द तैयारी करेंगे।