Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर गाइडलाइन्स जारी, परीक्षा केंद्र पर पैनकार्ड या आधार लाना अनिवार्य

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर गाइडलाइन्स जारी, परीक्षा केंद्र पर पैनकार्ड या आधार लाना अनिवार्य

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ: यूपी बोर्ड (UP Board)  की आगामी 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलने वाली  परीक्षाओं के पहले आज यानी शनिवार को प्रयोगात्मक परीक्षा (Practical Exam) शुरू हो गयी है। इसके साथ ही आगामी दिनों में होने वाली हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड (UP Board) की परीक्षाओं को लेकर शासन की ओर से जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के मुताबिक, इस बार की परीक्षाओं में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील माने जाने वाले परीक्षा केंद्र बने विद्यालयों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

पढ़ें :- UP Board Exam 2025 : परीक्षा केंद्र स्वास्थ्य किट और प्राथमिक चिकित्सा उपकरणों से लैस, परीक्षार्थियों को मिलेगा मनोचिकित्सकों का साथ 

अपर मुख्य सचिव ने DM और यूपी बोर्ड को लिखा पत्र

आपको बताते चलें शासन की ओर से अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार (Additional Chief Secretary Deepak Kumar) ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों और यूपी बोर्ड सचिव (UP Board Secretary) को अपनी गाइडलाइन्स जारी करते हुए पत्र लिखा है। जिसमें बताया गया है कि प्रश्न पत्रों की निगरानी और उसके रखरखाव की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की होगी। जारी दिशा निर्देशों में ये भी बताया गया है कि परीक्षा केंद्रों पर फोटोग्राफी नहीं की जाएगी। इतना ही नहीं, इस बार परीक्षार्थी के परीक्षा देने के दौरान जूते मोजे भी नहीं उतरवाए जाएंगे।

आधार या पैन लाना छात्रों के लिए होगा अनिवार्य

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार (Additional Chief Secretary Secondary Education Deepak Kumar) की ओर से जारी हुए निर्देश में ये भी बताया गया है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से परीक्षा केंद्रों की अधिकारियों की ओर से 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके साथ ही शांति पूर्ण परीक्षा कराने व परीक्षा देने वाले छात्रों की मदद के लिए बोर्ड की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। आपको बताते चलें कि परीक्षा के दिन केंद्र पर आने वाले छात्रों को अपने प्रवेश पत्र के साथ फोटो वाला पहचान पत्र यानी आधार कार्ड या पैन कार्ड (Aadhaar card or PAN card) लाना अनिवार्य होगा।

पढ़ें :- UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं कल से, इन बातों का रखें ख्याल, CCTV से होगी निगरानी
Advertisement