UP Board Exam Paper Leak : यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की रद्द अंग्रेजी की परीक्षा अब 13 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। यह जाकारी प्रशासन ने शासनादेश जारी करते हुए दी है। छात्रों को अब बुधवार 13 अप्रैल को री-एग्जम के लिए उपस्थित होना होगा। परीक्षा 24 जिलों में सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक की शिफ्ट में आयोजित होगी।
पढ़ें :- Hockey Women's Asian Champions Trophy 2024 : भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से दी मात, अब फाइनल में चीन से मुकाबला
बता दें कि यह परीक्षा आज (बुधवार) दोपहर दो बजे आयोजित होने वाली थी। इस मामले में बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्रा को निलंबित किया गया। विभाग की मंत्री गुलाब देवी के निर्देश पर पेपर लीक प्रकरण में डीआईओएस को निलंबित किया गया है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कहा कि यह ध्यान रखा जा रहा है कि किसी भी परीक्षार्थी को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों से संयम बनाए रखने की अपील की है। कहा है कि यदि किसी छात्र या छात्रा को निरस्त की गई परीक्षा के बारे में किसी प्रकार की जिज्ञासा हो तो इन हेल्पलाइन नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है। इन नंबरों पर छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान का पूरा प्रयास किया जाएगा।
जानें क्या हुआ है?
यूपी बोर्ड परीक्षा में 12 वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया है। इसके चलते दोपहर दो बजे से होने वाली ये परीक्षा 24 जिलों में रद्द कर दी गई। अन्य 51 जिलों में परीक्षा तय समय पर कराई गई। मिली जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की सीरीज 316 ईडी व 316 ईआई का पर्चा लीक हुआ है। इसके मद्देनज़र उन 24 जिलों की परीक्षा निरस्त कर दी गई है जहां इस सीरीज के पेपर भेजे गए थे।
पढ़ें :- CBSE News : सीबीएसई नहीं जारी करेगा टॉपर लिस्ट, जानें डेटशीट पर क्या है अपडेट
इन जिलों में रद्द की गई परीक्षा
जिन जिलों की परीक्षा निरस्त की गई है उनमें बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर शामिल हैं।