Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Board Result 2022 : यूपी बोर्ड का बड़ा अपडेट , जानें कब जारी होगा परिणाम?

UP Board Result 2022 : यूपी बोर्ड का बड़ा अपडेट , जानें कब जारी होगा परिणाम?

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Board Result Date 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द घोषित किया जा सकता है। बोर्ड ने परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया है। रिजल्ट की तैयारियां भी लगभग पूरी हो गई हैं। इस वक्त सभी की निगाहें बोर्ड पर टिकी हुई हैं। लंबे समय से छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

यूपी बोर्ड (UP Board)   10वीं, 12वीं के परिणाम की तारीख आज यानि 1 जून  को जारी कर सकता है। आमतौर पर परिणाम की वास्तविक घोषणा से कम से कम एक या तीन दिन पहले परिणाम की तारीखों की घोषणा की जाती है। करीब 50 लाख से ज्यादा छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। देखने वाली बात होगी कि बोर्ड इसका ऐलान कितनी जल्दी करेगा? यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट upresults. nic.in और upmsp.edu.in से देखा जा सकेगा। बता दें कि यूपी बोर्ड 2022 (UP Board 2022)  में 50 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जबकि 47 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी।

कहां जारी होगी यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट
upresults.nic.in

upmsp.edu.in

upmspresults.up.nic.in

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

results.nic.in

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट
– सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
– अब होमपेज पर जाकर रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।
– अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
– आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– नीचे प्रिंट पर क्लिक कर इसकी एक कॉपी निकाल कर अपने पास रख लें।

SMS से भी चेक  कर सकते हैं रिजल्‍ट 
छात्र अपना यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलाव एसएमएस पर भी प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए छात्रों को अपने मोबाइल पर UP10 स्पेस रोल नंबर स्पेस टाइप करके और फिर उसे 56263 पर भेजना होगा। ऐसा करते ही आपका रिजल्‍ट रिवर्ट मैसेज के जरिए आ जाएगा।

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था ।  उनमें से 47,75,749 छात्र ही परीक्षा में उपस्थित हुए थे। बोर्ड की ओर से मूल्‍यांकन प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई थी। मार्क्‍स भी अपलोड हुए चुके हैं। अब बोर्ड रिजल्‍ट जारी करने की तैयारी में लगा हुआ है।

 

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
Advertisement