प्रयागराज। यूपी बोर्ड 2023 (UP Board 2023) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम (Result) लगभग तैयार हो चुका है। 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का परिणाम किसी भी दिन जारी किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए चुनाव आयोग (Election Commission) की अनुमति मिलना जरूरी है।
पढ़ें :- अमित शाह ने 150 जिलों के DM से की बात,जयराम रमेश जानकारी का आधार बताते हुए प्रमाण सहित दें उत्तर : EC
बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला (Board Secretary Divya Kant Shukla) ने परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए मीडिया से शपथ पत्र मांगा है। यह प्रक्रिया आमतौर पर परिणाम घोषित होने के 10 दिन पहले प्रारंभ की जाती है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों में अपने परिणाम को लेकर खासा उत्साह है।
चुनाव आयोग की अनुमति मिलना जरूरी
ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव आयोग (Election Commission) से हरी झंडी मिल जाने के बाद परिणाम 27 अप्रैल से पहले किसी भी वक्त घोषित किया जा सकता है। निकाय चुनाव के लिए प्रदेश में 9 अप्रैल को आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू की गई थी, जो 13 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने तक जारी रहेगी। अब रिजल्ट घोषित करने के लिए अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार (Additional Chief Secretary Secondary Education Deepak Kumar) ने राज्य निर्वाचन आयुक्त (State Election Commissioner) को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। ऐसे में जैसे ही उन्हें अनुमति मिल जाती है परिणाम 27 अप्रैल से पहले किसी भी वक्त जारी होने किये जा सकते हैं।