Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड 10 वीं व 12 वीं परीक्षार्थियों के इंतजार की घड़ियां खत्म, कल दोपहर 1.30 घोषित होगा रिजल्ट

UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड 10 वीं व 12 वीं परीक्षार्थियों के इंतजार की घड़ियां खत्म, कल दोपहर 1.30 घोषित होगा रिजल्ट

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी बोर्ड  (UP Board) इस बार नया रिकॉर्ड कायम करते हुए 25 अप्रैल मंगलवार को 10 वीं व 12 वीं परीक्षार्थियों का रिजल्ट दोपहर 1.30 घोषित किया जाएगा। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला (UP Board Secretary Dibyakant Shukla) ने आज 10वीं व 12वीं रिजल्ट डेट की घोषणा की है। बोर्ड रिजल्ट के साथ ही टॉपर की लिस्ट भी जारी करेगा। बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी यूपी बोर्ड टॉपर्स को इनाम दिया जाएगा।

पढ़ें :- UP बोर्ड ने जारी किया परीक्षा का कार्यक्रम, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

 

यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults,nic.in और upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा। जिसे चेक करने के लिए रोल नंबर और रोल कोड की आवश्यकता होगी। यूपी बोर्ड रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक यहां भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023  16 फरवरी और 04 मार्च, 2023 के बीच आयोजित की गई थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) प्रयागराज ने 8752 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल कुल 58,85,735 उम्मीदवारों ने बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 31,16,487 छात्रों ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। जबकि 27,69,258 परीक्षार्थी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत थे। इस साल 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वी परीक्षा छोड़ी दी थी। कुल 4,31,571 स्टूडेंट्स में से कक्षा 10वीं के 2,08,953 और 12वीं के 2,22,618 स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए।

पढ़ें :- यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट में सीतापुर के परीक्षार्थियों का बजा डंका

रिलीज होने के बाद ऐसे करें चेक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा रिजल्ट रिलीज होने के बाद उसे ऐसे चेक कर सकते हैं। ये स्टेप बाय स्टेप तरीका फॉलो कर सकते हैं।

अगर न चले वेबसाइट

यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में इस बार बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया है. ऐसे में जब बहुत बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स वेबसाइट पर लॉगिन करते हैं तो वो काम करना बंद कर देती है। अगर आप भी इस समस्या से जूझें तो परेशान न हों कुछ देर रुक जाएं और उसके बाद कोशिश करें। ट्रैफिक कम होने के बाद वेबसाइट खुद ब खुद खुल जाएगी। वरना आप दूसरे तरीके जैसे एसएमएस से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

 

पढ़ें :- यूपी बोर्ड में उत्तीर्ण छात्रों को सीएम योगी ने दी बधाई, परिश्रम, लगन और धैर्य बनाए रखने के लिए किया प्रेरित
Advertisement