Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Up Budget: राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के विधायकों ने किया हंगामा, कई जगह रुककर जवाब भी दिया

Up Budget: राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के विधायकों ने किया हंगामा, कई जगह रुककर जवाब भी दिया

By शिव मौर्या 
Updated Date

Up Budget: यूपी विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नए वर्ष क शुभकामनाएं देते हुए अभिभाषण की शुरूआत की। राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारंभ होते ही विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि, विपक्ष के हंगामे के बाद भी राज्यपाल अभिभाषण पढ़ती रहीं। राज्यपाल ने अभिभाषण में राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा देश में रामराज्य के प्रारंभ का प्रतीक है। इसके साथ ही यूपी की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश सरकार की तारीफ की।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

इसके साथ ही राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के अंत में कहा कि, प्रदेश सरकार अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए प्रदेश में रामराज्य स्थापित करने में सफल रही है। प्रदेश में दो बार हुई इंवेस्टर्स समिट, जी20, विश्वकप 2023 के आयोजन के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ है जिसने दुनिया के सामने प्रदेश की एक नई छवि रखी है।

कारोबार नहीं अपराध करने में आसानी है: अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा सत्र के शुरू होने से पहले पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में ‘व्यापार करने में आसानी’ नहीं है बल्कि ‘अपराध करने में आसानी’ है। भाजपा की सरकार में ये वो प्रदेश बन गया है जिसमें न्याय के लिए लोगों को आत्महत्या करनी पड़ रही है। इस सरकार में भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस ही जीरो हो गई है। उत्तर प्रदेश में ऐसी लूट कभी नहीं हुई, जो लोग जीरो टॉलरेंस का नारा देते थे वो कानून व्यवस्था में जीरो हैं। PDA के अधिकार को छीनने में नंबर एक हैं।

 

 

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
Advertisement