Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बीजेपी ने मैनपुरी,रामपुर और खतौली से उम्मीदवारों का किया एलान, जानें किसे मिला टिकट

बीजेपी ने मैनपुरी,रामपुर और खतौली से उम्मीदवारों का किया एलान, जानें किसे मिला टिकट

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP By-Election 2022: यूपी के मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri), रामपुर विधानसभा सीट (Rampur) और खतौली विधानसभा सीट (Khatauli Bypoll) के लिए बीजेपी (BJP) ने मंगलवार को अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है। बीजेपी ने मैनपुरी उपचुनाव के लिए रघुराज शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को अपने उम्मीदवार बनाया है। इन सीटों पर केंद्रीय चुनाव समिति से अंतिम मुहर लगने के बाद उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया।

पढ़ें :- नौतनवा में नष्ट किए चाइनीज लहसुन की मची लूट,खोद-खोदकर उठा ले गए लोग

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार को यूपी उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है। बीजेपी ने मैनपुरी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ रघुराज शाक्य को टिकट दिया है।

रामपुर और खतौली से किसे मिला बीजेपी का टिकट?

इसके अलावा बीजेपी ने रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है। पार्टी ने आजम खान के इस गढ़ में आकाश सक्सेना को अपना उम्मीदवार बनाया है। आकाश सक्सेना को रामपुर में आजम खान के धुर विरोधी माना जाता है। हालांकि पहले भी आकाश सक्सेना के उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा थी।

बीजेपी ने मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा उपचुनाव में राजकुमार सैनी को टिकट दिया है, जबकि इस सीट पर सपा गठबंधन से आरएलडी ने मदन भैया को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि मैनपुरी और खतौली सीट पर 17 नवंबर तक नामांकन होगा। जबकि रामपुर सीट पर 18 नवंबर तक नामांकन होगा। इन सीटों पर पांच दिसंबर को वोटिंग होगी और आठ दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।

पढ़ें :- हमारी महायुति में कभी भी एक-दूसरे के प्रति कोई अलग मतभेद नहीं रहा : देवेंद्र फडणवीस
Advertisement