Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP by-election: सपा ने मीरापुर से सुम्बुल राणा को बनाया प्रत्याशी, इससे पहले इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का किया था एलान

UP by-election: सपा ने मीरापुर से सुम्बुल राणा को बनाया प्रत्याशी, इससे पहले इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का किया था एलान

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP by-election: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश की 10 में से 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। इन सबके बीच समाजवादी पार्टी ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का एलान किया है। मीरापुर से सपा ने सुम्बुल राणा को प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले सपा ने छह प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया था।

पढ़ें :- मिल्कीपुर में सपा का फर्जी परिवार डबलपमेंट एजेंसी फॉर्मूला पूरी तरह फेल : केशव मोर्य

बता दें कि, उत्तर प्रदेश 10 में से 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। चुनाव आयोग ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की तारीख का एलान नहीं किया है। इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को नतीजों का एलान होगा।

पढ़ें :- Delhi Election 2025 : सपा के बाद TMC ने किया AAP का समर्थन, अरविंद केजरीवाल बोले- 'थैंक्यू दीदी'

इन सीटों पर होगा होना है चुनाव
बता दें कि, यूपी में करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), मिल्कीपुर (अयोध्या), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) पर उपचुनाव होने हैं। सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से रिक्त हुई है जबकि 9 विधायक, लोकसभा सदस्य बन चुके हैं। हालांकि, इसमें मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की तारीख का एलान नहीं हुआ है।

Advertisement