लखनऊ। घोसी विधानसभा उपचुनाव (Ghosi Assembly by-Election) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh ) ने निर्णायक बढ़त बना ली है। 11वें राउंड की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रत्याशी सुधाकर सिंह (43832) को वोट, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (26496) को मिले हैं।
पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य
सपा विधायक के पद से इस्तीफा देकर भाजपा (BJP) से विधायक बनने की कोशिश में लगे दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) विधानसभा पहुंचेंगे या सपा के सुधाकर सिंह उनका खेल बिगाड़ेंगे। ये कुछ देर में साफ हो जाएगा। इसके साथ ही घोसी विस उपचुनाव (Ghosi Assembly by-Election) का परिणाम एनडीए (NDA)व विरोधी दलों के इंडिया (INDIA) गठबंधन के भविष्य के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।