Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Corona Update: यूपी में बढ़ने लगा कोरोना का खौफ, 24 घंटे में मिले 8334 नए केस

UP Corona Update: यूपी में बढ़ने लगा कोरोना का खौफ, 24 घंटे में मिले 8334 नए केस

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। विधानसभा चुनाव के शंखनाद के बाद कोरोना संक्रमण ने भी रफ्तार पकड़ ली है। इसको देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों पर रोक लगा दी है। बावजूद इसके प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों में हर दिन इजाफा हो रहा है।

पढ़ें :- हादसा:ईट भठ्ठे की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की दबकर मौत, दो घायल:सभी आए थे झांरखंड से,Video

बीते 24 घंटे में प्रदेश में 8334 कोरोना के केस आए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना संक्रमित चार लोगों की मौत हुई है, जबकि 335 संक्रमित कोरोना को हराकर घर वापस लौट गए हैं। बता दें कि, बीते 24 घंटे में प्रदेश के चार जिले ऐसे हैं, जहां एक हजार से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं। यूपी में अब कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 33,946 हो गई है।

एक हजार से ज्यादा एक्टिव केस मिले
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच प्रदेश के चार जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के आकंड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद में 1385, गौतमबुद्धनगर में 1223, लखनऊ में 1114, मेरठ में 1071 नए कोरोना मरीज मिले है।

Advertisement