पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
UP Election 2022: यूपी के प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh District) की कुंडा विधानसभा क्षेत्र (Kunda Assembly Constituency) में बीते रविवार को मतदान संपन्न हो गया है। इसके बाद सपा प्रत्याशी गुलशन यादव (SP candidate Gulshan Yadav) के समर्थकों ने एक बूथ पर हुई मारपीट के मामले में पूर्व मंत्री और कुंडा (Kunda) के निवर्तमान विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया (Raghuraj Pratap Singh alias Rajabhaiya) व उनके समर्थकों के खिलाफ सोमवार को कुंडा कोतवाली (Kunda Kotwali) में एससी/एसटी एक्ट (SC/ST Act) सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज (FIR Registered) कराया है। बता दें रविवार को मतदान के दौरान राजा भैया और गुलशन यादव समर्थकों में झड़प हुई थी। जिसमें गुलशन यादव की कार तोड़ने और पोलिंग एजेंट को पीटने का आरोप लगाया था।
अब इसके बाद पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री और कुंडा (Kunda) के निवर्तमान विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया (Raghuraj Pratap Singh alias Rajabhaiya) व उनके समर्थकों ने अब गुलशन यादव (Gulshan Yadav)और उनके लोगों पर भी मामला दर्ज (Case filed against both candidates) कराया है। राजाभैया के समर्थकों ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर एक बुजुर्ग ने आरोप लगाया था कि वह घर में घुसकर उसे मारपीट किए हैं और उसकी धार्मिक भावनाओं को भी आहत किया था।
गुलशन यादव पर इन धाराओं में मामला हुआ दर्ज ?
सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर आईपीसी के तहत इन धाराओं 452, 380, 506 और 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, कुंडा कोतवाली में रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया समेत तीन लोगों पर FIR दर्ज की गई है। राजा भैया और उनके समर्थकों पर मारपीट अपहरण,धमकी जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कल वोटिंग के दौरान बूथ से राकेश पासी ने अगवा कर मारपीट का आरोप लगाया था। बता दे कल गुलशन यादव और उनके समर्थकों ने आरोप लगाया था कि वह मतदान के दौरान राजा भैया के समर्थक बूथ कैपचरिंग कोशिश कर रहे थे। रोकने पर वह उनके साथ मारपीट किए और धमकी दी। जिसके बाद गुलशन यादव की कार पर भी हमला करने की बात कही जा रही है अब उसी मामले में राजा भैया के समय उनके लोगों पर मामला दर्ज हुआ है कोई गुलशन यादव पर भी मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगा था उन पर भी आज मामला दर्ज हुआ है।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
गुलशन यादव सपा जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव के भाई
बता दें कि 15 साल बाद समाजवादी पार्टी ने राजा भैया के खिलाफ कुंडा से अपना प्रत्याशी उतारा है। अभी तक और राजा भैया का समर्थन करते थे, लेकिन राजा भैया की अलग पार्टी बनाने और अखिलेश यादव से उनके बिगड़े रिश्तों के बाद समाजवादी पार्टी ने गुलशन यादव को उनके खिलाफ मैदान में उतारा। गुलशन यादव सपा जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव के भाई हैं कभी यह दोनों राजा भैया के दाहिने हाथ माने जाते थे, लेकिन इस चुनाव में यही दोनों ने इन्हें कड़ी टक्कर दी है।