लखनऊ। यूपी विधानसभा का चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियों के नेता एक दूसरे पर काउंटर अटैक करने में लग गये हैं। इसी बीच अमित शाह के दिये गये एक चुनौती पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट (Tweet) कर के लिखा है कि हम हर चैलेंज के लिए अभी तैयार हैं… सच को तैयारी की ज़रूरत नहीं पड़ती… वो जगह बताएं, समय बताएं! बता दें कि शनिवार को मुजफ्फरनगर में अमित शाह ने सपा प्रमुख पर हमला करने हुए कहा कि अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) को लाज नहीं आती।
पढ़ें :- पूरा सिस्टम पिछड़े, दलितों और आदिवासियों के खिलाफ, ऐसा नहीं होता तो देश बड़ी कंपनियों के मालिकों की लिस्ट में इस वर्ग के लोग मिलते: राहुल गांधी
हिम्मत हो तो अपने समय के आंकड़े लेकर प्रेस वार्ता करें। योगी सरकार में लूट हत्या बलात्कार के मामलों में कमी आई है। अमित शाह(Amit Shah) ने कहा था कि सपा पार्टी आती थी तो गुंडा, माफिया और तुष्टिकरण की बात करते थे। अमित शाह की चुनौती पर अखिलेश यादव ने बीते दिन ही कहा था कि मेरे से किसान के सवाल पर भाजपा जब चाहे बहस कर लें। उन्होंने कहा थी कि भाजपा को यह बताना चाहिए कि कृषि कानून क्यों लाए थे और यह कानून अब किसानों के हक में क्यों नहीं हैं?