लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भाजपा का प्रहार जारी है। उन पर हमला बोलते हुए केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा के सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि अखिलेश के हैं चार यार- गुंडे, आतंकी, माफिया और भ्रष्टाचार हैं।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यूपी में चुनाव चौथे चरण का मतदान कल होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले चरण से चौथे चरण तक हमने कई सवाल अखिलेश यादव से पूछे। हर सवाल पर वह चुप रहे। सपा उम्मीदवारों की पहली सूची में उम्मीदों पर वार करने वाले ज्यादा नजर आए। जेल वाले, बेल वाले, सपा की सूची पर नजर आए। सवाल पूछा तो अखिलेश जी चुप। सपा के नेता ने दलित बेटी का अपहरण किया और हत्या की। अखिलेश यादव चुप। अहमदाबाद बम धमाकों का निर्णय आया, न्यायालय के फैसले पर अखिलेश यादव चुप। आतंकवादियों के सीधे तार अखिलेश यादव से जुड़े दिखे। न्यायालय के फ़ैसले का स्वागत करना तो दूर आतंकी को संरक्षण देने के नाम पर भी अखिलेश यादव चुप।
उन्होंने कहा कि इनकी सरकार में इनकी पार्टी के ही लोगों ने गुंडे हों, अपराधी हों, आतंकी हों या फिर शराब बेचने वाले माफिया हों। निर्दोष लोगों की जान लेने का काम किया है। अखिलेश यादव फिर चुप। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रियंका गांधी के कनेक्शन कहां जुडें हैं? राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद को फिजूल की बात कहती हैं। अखिलेश और आतंकी कनेक्शन पर कोई सवाल खड़े नहीं करती। आखिरकार इन माफियाओं के साथ प्रियंका के क्या कनेक्शन हैं बताएं? लड़की हूं लड़ सकती हूं, लेकिन सही बात नहीं कह सकती हूं।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। उन्होंने कहा कि बूथ जीता तो चुनाव जीतेंगे। मोदी और योगी के काम ने लोगों का दिल जीता है। उत्तर प्रदेश का चुनाव भी रिकार्ड सीटों से जीतेंगे। गुंडों और माफियाओं के खिलाफ पांच सालों में हमने कार्रवाई की है आगे और दृढ़ता के साथ होती रहेगी।