लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने भी वही राह पकड़ी है जिस पर अभी तक समाजवादी पार्टी चलती नजर आ रही थी। बसपा ने सपा के फार्मूले को अपनाते हुए दस छोटे दलों के साथ गठबंधन का एलान किया है। बीएसपी(BSP) महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने इसका ऐलान किया है।
पढ़ें :- प्रेमानंद जी महाराज का नास्तिक भी करते हैं गुणगान, 17 साल पहले फेल चुकी किडनी का कर चुके हैं नामकरण, एक का कृष्ण और दूसरे का राधा नाम रखा
उन्होंने कहा कि बसपा को इंडिया जनशक्ति पार्टी, पच्चासी परिवर्तन समाज पार्टी, विश्व शांति पार्टी, संयुक्त जनादेश पार्टी, आदर्श संग्राम पार्टी, अखंड विकास भारत पार्टी, सर्वजन आवाज पार्टी, आधी आबादी पार्टी, जागरूक जनता पार्टी, सर्वजन सेवा पार्टी समर्थन मिला है।
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, ”आदरणीय बहन सुश्री मायावती जी के विकासशील विचारों से प्रेरित होकर बहुजन समाज पार्टी को 10 राजनीतिक दलों(Political Parties) ने अपना समर्थन दिया है और सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की विचारधारा के साथ आगे बढ़ने और कार्य करने का संकल्प लिया है।”