UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें 125 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इसमें 50 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को पार्टी ने उतारा है। यही नहीं उन्नाव रेप पीड़िता की मां को भी कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है।
पढ़ें :- Ayodhya Accident : अयोध्या सड़क हादसे में मेदांता के डॉक्टर, स्टाफ समेत तीन की मौत, 15 घायल
इसके साथ ही सलमान खुर्शीद की पत्नी और प्रमोद तिवारी की बेटी को भी कांग्रेस ने टिकट दिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने टिकट जारी करते हुए कहा कि जो टिकट जारी किए गए हैं उसमें कुछ पत्रकार, समाजसेवी और सामन्य महिलाएं हैं।
बता दें कि, फर्रुखाबाद से पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद को उम्मीदवार बनाया गया है। प्रतापगढ़ जिले की रामपुर खास सीट से अराधना मिश्रा मोना को टिकट दिया गया है। इसके साथ ही पंखुड़ी पाठक को नोएडा से टिकट दिया गया है।