Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022: कांग्रेस ने गठित की स्क्रीनिंग कमेटी, जितेंद्र सिंह को बनाया अध्यक्ष

UP Election 2022: कांग्रेस ने गठित की स्क्रीनिंग कमेटी, जितेंद्र सिंह को बनाया अध्यक्ष

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में कांग्रेस (Congress) ने भी अपनी तैयारियों को धार देनी शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर कांग्रेस (Congress) ने एक स्क्रीनिंग कमेटी बनाई है, जिसका अध्यक्ष जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) केा बनाया गया है।

पढ़ें :- AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट; केजरीवाल-सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल

साथ ही दीपेंद्र हुड्डा और वर्षा गायकवाड़ इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है। इसके साथ ही प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), यूपी के पार्टी प्रमुख अजय लल्लू, सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना टीम की सदस्य होंगी। बता दें कि, कांग्रेस यूपी चुनाव को लेकर तैयारियों को धार देनी शुरू कर दी है।

इसके साथ ही प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। 25 सिंतबर तक बुढ़ाना गेट कांग्रेस कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। वहीं, आवेदन के साथ इच्छुक प्रत्याशियों को 11 हजार रुपये का उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नाम का ड्रॉफ्ट भी देना होगा।

Advertisement