Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022: भाजपा के पूर्व सांसद ने कहा-एके शर्मा हो सकते हैं यूपी के मुख्यमंत्री

UP Election 2022: भाजपा के पूर्व सांसद ने कहा-एके शर्मा हो सकते हैं यूपी के मुख्यमंत्री

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश​ विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। भाजपा के दिग्गज नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के चेहरे पर यूपी (UP) में चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहे हैं। साथ ही 2022 में उनको ही मुख्यमंत्री का चेहरा मान रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक बीजेपी के पूर्व सांसद का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद BJP में शामिल हुईं राधिका खेड़ा, लगाए थे पार्टी पर गंभीर आरोप

वायरल वीडियो में पूर्व सांसद कह रहे हैं कि आने वाले समय में एके शर्मा (AK Sharma) मुख्यमंत्री बन सकते हैं। वायरल इस वीडियो को लेकर विपक्ष ने भाजपा (BJP) को घेरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि क्या योगी बीजेपी के सीएम कैंडिडेट नहीं है? बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो बीते चार जनवरी का है। मऊ में एक कार्यक्रम के दौरान घोसी के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर (Harinarayan Rajbhar) ने कहा कि आने वाले समय में एके शर्मा (AK Sharma) यूपी के मुख्यमंत्री बन सकते हैं।

पढ़ें :- खड़गे का EC पर बड़ा अटैक,'वोटिंग आंकड़ा जारी करने में इतनी देरी क्यूं, क्या यह अंतिम परिणामों में गड़बडी करने का प्रयास तो नहीं है?

उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि उन्हें सीएम बनाने के लिए काम करेंगे। वायरल वीडियो में पूर्व सांसद कर रहे हैं कि, ‘जैसे हमारे तिवारी जी ने कहा, भविष्य में, आने वाले वक्त में हमारे प्रदेश के शर्मा जी मुख्यमंत्री हो सकते हैं, इसलिए हम शर्मा जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपने बचाखुचा जो मेरा जीवन है, मैं आज संकल्प लेता हूं कि मैं इनके लिए कारूंगा, अपने प्रदेश के लिए काम करेंगे, मऊ जिले की जनता के लिए काम करेंगे।’

बता दें कि, पूर्व सांसद ने जब ये बातें कहीं तो उस दौरान एके शर्मा उनके बगल में खड़े हुए थे। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Advertisement