UP Election 2022 : यूपी में सात चरणों में चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रदेश में 10 फरवरी को पहले फेज की वोटिंग शुरू होगी। इसके बाद 14, 20, 23, 27 फरवरी, तीन और सात मार्च को वोट पड़ेंगे। चुनाव की तिथियों के ऐलान होने के बाद सियासी हलचलें और भी तेज हो गईं हैं। प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों ने जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी
भाजपा (BJP)के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा (BJP) के कितने विधायकों का टिकट कटेगा? इसका जवाब देते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि टिकट पर भाजपा (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) फैसला लेती है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका नहीं होती है।