पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार कई ऐसे प्रत्याशी हैं, जो करोड़ पति हैं। आज हम एडीआर रिपोर्ट के हवाले से बताने जा रहे हैं जो यूपी के सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। उस प्रत्याशी का नाम काजिम अली खान है, जो कांग्रेस के टिकट पर रामपुर से चुनाव मैदान में हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और माय नेता इन्फो के अनुसार काजिम अली के पास सबसे अधिक 296 करोड़ रुपए (2,96,88,48,840) रुपए की चल-अचल संपत्ति है। इसके साथ ही उन पर 73,43,266 रुपए की देनदारी भी है।
काजिम अली के पास है जानें कितनी संपत्ति
रामपुर के नवाब खानदान के वारिस नवाब काजिम अली के पास 2 अरब 96 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। इसमें से 2 अरब 94 करोड़ की संपत्ति उन्हें विरासत में मिली है। उन्होंने 1 करोड़ 70 लाख रुपए की संपत्ति खुद ही अर्जित की है। नवाब काजिम अली खान के पांच बैंक खाते हैं. इसमें करीब 1 लाख 20 हजार रुपए जमा हैं। नवाब साहब के हाथ में करीब 45 हजार रुपए हैं।
नवाब काजिम अली खान की पत्नी यासीन अली खान के पास चार बैंक अकाउंट हैं। इन बैंक खातों में लगभग 2 लाख 22 हजार रुपए जमा हैं। उनके हाथ में 50 हजार रुपए कैश हैं। नवाब काजिम अली खान के पास लगभग 28 लाख रुपए की कीमत की एक कार है। 40 लाख 75 हजार रुपए की कीमत के जेवरात हैं। इसके अलावा दो लाख की कीमत कुछ अन्य कीमती वस्तुएं उनके पास हैं। वहीं उनकी पत्नी यासीन अली खान के पास लगभग 22 लाख रुपए की एक कार है। 38 लाख 22 हजार की कीमत के गहने हैं। एक लाख की कीमत की अन्य कीमती वस्तुएं भी हैं।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
काजिम अली की पत्नी करती हैं ये काम
नवाब काजिम अली खान अमेरिका से पोस्ट ग्रेजुएट हैं। इसके अलावा आर्किटेक्ट का काम करते हैं। वही उनकी पत्नी भी कॉस्टयूम डिजाइनर हैं। नवाब काजिम अली खान के खिलाफ दो मामले अदालतों में विचाराधीन हैं।