UP Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)और आरएलडी गठबंधन (RLD Alliance) के टिकट पर नोएडा की जेवर विधानसभा सीट (Jewar assembly seat) से प्रत्याशी रहे अवतार सिंह भड़ाना (Avtar Singh Bhadana) ने अपना नामांकन गुरुवार को वापस ले लिया है।
पढ़ें :- सड़क सुरक्षा माह सिर्फ लखनऊ तक सीमित न रहे इसे प्रदेश के सभी जनपदों में सुचारु रूप से सम्पन्न कराया जाए: सीएम योगी
अवतार सिंह भड़ाना (Avtar Singh Bhadana) के मैदान से हटने के बाद अब जेवर से अब इंद्रवीर भाटी को नया उम्मीदवार बनाया है। ग्रेटर नोएडा के जेवर से रालोद के अवतार सिंह भड़ाना चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। जिसके बाद जेवर से अब इंद्रवीर भाटी को नया उम्मीदवार बनाया गया है।
इंद्रवीर सिंह भाटी अधिवक्ता हैं। बार एसोसिएशन में भी पदाधिकारी रहे हैं। बताया जा रहा है कि अवतार सिंह भड़ाना कोरोना की बात कर रहे हैं लेकिन रालोद प्रबंधन भी यह मानकर चल रहा है कि वह बहानेबाजी कर रहे हैं।
जेवर सीट से अवतार सिंह भड़ाना के पीछे हटने को सपा-आरएलडी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अवतार सिंह भड़ाना की गिनती बड़े गुज्जर नेताओं में की जाती है। 2017 के चुनाव में अवतार सिंह भड़ाना मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीते थे, लेकिन किसानों के आंदोलन के दौरान इस्तीफा दे दिया था।