Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 5thPhase Live : प्रतापगढ़ में अब जिला पंचायत सदस्य पर हमला, EC भयमुक्त चुनाव कराना सुनिश्चित करें

UP Election 5thPhase Live : प्रतापगढ़ में अब जिला पंचायत सदस्य पर हमला, EC भयमुक्त चुनाव कराना सुनिश्चित करें

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Election 5thPhase Live : समाजवादी पार्टी ने अब प्रतापगढ़ जिले की पट्टी विधानसभा क्षेत्र के महोखरी ग्रामसभा में जिला पंचायत सदस्य पवन कुमार सरोज पर हमला किए जाने की शिकायत की है। सपा ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए भयमुक्त चुनाव कराना सुनिश्चित करें। प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा 246 के बूथ संख्या 367, 368 पर फर्जी वोट डलवाने का प्रयास किया जा रहा है। चुनाव आयोग ने संज्ञान लेने की अपील की है।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

मतदान अधिकारियों पर पर्चियों को अमान्य करने का आरोप

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

समाजवादी पार्टी ने शिकायत करते हुए लिखा कि बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा-266 बूथ संख्या 233, 229 पर मतदान अधिकारी पर्चियों को अमान्य कर मतदाताओं को मतदान से रोक रहे हैं, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से संज्ञान लेने की अपील की गई है। बाराबंकी जिले की कुर्सी विधानसभा-266 बूथ संख्या-286 पर सपा के मतदान अभिकर्ता को जबरदस्ती बाहर निकाल कर फर्जी वोटिंग कराने की कोशिश की जा रही है।

यूपी में 1 बजे तक 34.83 फीसदी वोटिंग

अमेठी में 35.93 प्रतिशत
अयोध्या में 38.74 फीसदी
बहराइच में 37.25 प्रतिशत
बाराबंकी में 36.23 फीसदी
चित्रकूट में 39.08 प्रतिशत
गोंडा में 34.36 फीसदी
कौशांबी में 37.23 प्रतिशत
प्रतापगढ़ में 33.59 फीसदी
प्रयागराज में 30.30 प्रतिशत
रायबरेली में 33.64 फीसदी
श्रावस्ती में 36.50 प्रतिशत
सुल्तानपुर में 34.85 फीसदी

समाजवादी पार्टी ने बहराइच की मटेरा विधानसभा 284 के बूथ संख्या 219 पर फर्जी वोट डलवाए जाने की शिकायत की है । चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त
Advertisement