लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इसके बीच समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि गोंडा के विधानसभा तरबगंज-299 में एसडीएम घर में घुसकर बीजेपी के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बना रहे हैं। वहीं, गोंडा पुलिस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। ट्वीट करते हुए लिखा कि सकुशल व शान्तिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने हेतु अनावश्यक भीड़ को हटवाया गया। लगाये गए आरोप असत्य है।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
गोंडा के विधानसभा तरबगंज-299 में एसडीएम घर में घुसकर बीजेपी के पक्ष में मतदान के लिए बना रहे हैं दबाव। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लेकर गंभीर कार्रवाई करे @ECISVEEP @ceoup @dmgonda2 @gondapolice pic.twitter.com/c0Hx6Ione3
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 27, 2022