Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election Live : यूपी में तीन बजे तक 48.81 फीसदी मतदान, कानपुर में हिजाब उतारने को लेकर बवाल

UP Election Live : यूपी में तीन बजे तक 48.81 फीसदी मतदान, कानपुर में हिजाब उतारने को लेकर बवाल

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Election Live : यूपी के 16 जिलों में 59 विधानसभा सीटों पर तीन बजे तक 48.81 फीसदी मतदान हुआ है। मैनपुरी जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। यूपी में तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में मतदान जारी है।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

उत्तर प्रदेश में तीन बजे कर 48.81 फीसदी मतदान

औरैया जिले में 48.26 प्रतिशत
एटा में 53.20 फीसदी
इटावा में 50.42 प्रतिशत
फर्रूखाबाद में 46.34 प्रतिशत
फिरोजाबाद में 51.09 फीसदी
हमीरपुर में 50.73 प्रतिशत
हाथरस में 50.09 फीसदी
जालौन में 46.97 प्रतिशत
झांसी में 48.43 फीसदी
कन्नौज में 40.06 फीसदी
कानपुर देहात में 47.07 फीसदी
कानपुर नगर में 41.41 प्रतिशत
कासगंज में 50.86 फीसदी
ललितपुर में 59.18 प्रतिशत
महोबा में 51.72 फीसदी
मैनपुरी में 52.51 फीसदी

कानपुर के सिविल लाइंस के हडसन स्कूल में हिजाब उतारने को लेकर मुस्लिम मतदाताओं और चुनाव कर्मियों के बीच नोकझोंक का मामला सामने आया है। महिला मतदाताओं का आरोप है कि कर्मचारी नकाब उतारने के लिए जोर दे रहे थे। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। औरैया में  अपने प्रत्याशी की जीत पक्की कराने को लेकर समर्थकों ने कई जतन किए। दिबियापुर विधानसभा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भेरेपुर में बीमार बुजुर्ग  और वृद्ध को गांव के युवा चारपाई पर वोट डलवाने बूथ तक पहुंचे।

Advertisement