UP Election Live 5th Phase : यूपी में पांचवें चरण का मतदान खत्म हो गया है। शाम पांच बजे तक 53.98 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। इस चरण में जिन बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर है। उनमें यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, योगी सरकार में मंत्री मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की किस्मत दांव पर है। कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के साथ ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। फिलहाल, हर जगह शांतिपूर्ण चुनाव की खबर है। कहीं से कोई भी अप्रिय घटना सामने नहीं आई है।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
सपा का अमेठी में मारपीट और बूथ कैप्चरिंग का आरोप
समाजवादी पार्टी ने 186-अमेठी विधानसभा सीट के बूथ संख्या 328, 329, 330 और 331 पर मारपीट और बूथ कैप्चरिंग की कोशिश का आरोप लगाया है। अमेठी विधानसभा-186 के बूथ संख्या- 279, 280, 281, 282 पर फर्जी वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही प्रतापगढ़ जिले की 245-बाबागंज विधानसभा सीट के बूथ संख्या-27 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं।
यूपी में पांच बजे तक 53.98 फीसदी मतदान
अमेठी में 52.77 प्रतिशत
अयोध्या में 58.01 फीसदी
बहराइच में 55 प्रतिशत
बाराबंकी में 54.65 फीसदी
चित्रकूट में 59.64 प्रतिशत
गोंडा में 54.31 फीसदी
कौशांबी में 57.01 प्रतिशत
प्रतापगढ़ में 50.25 फीसदी
प्रयागराज में 50.89 प्रतिशत
रायबरेली में 60.66 फीसदी
श्रावस्ती में 57.24 प्रतिशत
सुल्तानपुर में 54.88 फीसदी