Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election Live 6th Phase : यूपी में छठे राउंड में सुबह 11 बजे तक करीब 22 फीसदी वोटिंग

UP Election Live 6th Phase : यूपी में छठे राउंड में सुबह 11 बजे तक करीब 22 फीसदी वोटिंग

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Election Live 6th Phase : यूपी में गुरुवार को 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक छठे राउंड में 22 फीसदी वोटिंग हुई है। इस बार चुनाव मैदान में 676 उम्मीदवारों में गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से योगी आदित्यनाथ, तमकुही राज सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू और फाजिलनगर से समाजवादी पार्टी में शामिल होने के लिए भाजपा के मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य शामिल हैं।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

यूपी में सुबह 11 बजे तक 21.79 फीसदी मतदान

अंबेडकर नगर में 23.15 फीसदी
बलिया में 21.85 प्रतिशत
बलरामपुर में 18.81 फीसदी
बस्ती में 23.31 प्रतिशत
देवरिया में 19.64 फीसदी
गोरखपुर में 21.73 प्रतिशत
कुशीनगर में 23.23 फीसदी
महराजगंज में 21.23 प्रतिशत
संतकबीर नगर में 20.74 फीसदी
सिद्धार्थनगर में 23.48 प्रतिशत

 

इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और समाजवादी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा। अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा। गुरुवार को जिन जिलों में मतदान हो रहा है। उनमें अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया शामिल हैं। ये 57 विधानसभा क्षेत्र, जिनमें से 11 आरक्षित हैं, भाजपा के लिए महत्वपूर्ण हैं। 2017 के विधानसभा चुनावों में, उसने इनमें से 46 सीटें जीती थीं।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

 

Advertisement