UP Election Live 6th Phase : यूपी में 3 बजे तक 46.70 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा अंबेडकर नगर में वोटिंग हुई है। यूपी में बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर और बलिया की 57 सीटों पर मतदान जारी है।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
यूपी में 3 बजे तक 46.70 फीसदी मतदान
अंबेडकर नगर में 52.42 फीसदी
बलिया में 46.50 प्रतिशत
बलरामपुर में 52.51 फीसदी
बस्ती में 46.30 प्रतिशत
देवरिया में 45.37 फीसदी
गोरखपुर में 46.46 प्रतिशत
कुशीनगर में 48.55 फीसदी
महराजगंज में 47.59 प्रतिशत
सिद्धार्थनगर में 45.62 प्रतिशत
अंबेडकर नगर की जलालपुर विधानसभा सीट पर 3 बजे तक सबसे ज्यादा 54 फीसदी वोट पड़े हैं। ये वोट प्रतिशत सभी सीटों पर सबसे ज्यादा है। इस सीट की खास बात ये है कि मोदी लहर में भी यहां पर बीएसपी ने जीत हासिल की। उसे 37 फीसदी वोट पड़े। साल 2012 में एसपी ने जीत हासिल की थी. उसे 41 फीसदी वोट पड़े। 2007 में भी इस सीट से बीएसपी की जीत हुई थी।
समाजवादी पार्टी लगाया ने फर्जी वोटिंग का आरोप
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि संतकबीर नगर जिले की धनघटा विधानसभा 314 के बूथ संख्या 139 ईवीएम खराब है। देवरिया जिले की सलेमपुर विधानसभा 341 के बूथ संख्या 341 पर ईवीएम खराब है। देवरिया जिले की बरहज विधानसभा 342 के बूथ संख्या 229, 330 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा 362 के बूथ संख्या 132 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।