UP Election Live : यूपी के 16 जिलों में 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के दौरान अपराधियों ने दुसाहसिक वारदात को अंजाम दिया है। रविवार को तीसरे चरण की हो रही वोटिंग हाथरस में जिले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक कार्यकर्ता की पोलिंग बूथ के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पोलिंग बूथ के पास भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल हत्या का कारण सामने नहीं आ पाया है। मृत भाजपा कार्यकर्ता की पहचान 25 साल के कृष्णा यादव के रूप में हुई है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
पढ़ें :- Ayodhya Accident : अयोध्या सड़क हादसे में मेदांता के डॉक्टर, स्टाफ समेत तीन की मौत, 15 घायल
मिली जानकारी के मुताबिक, सिकंदर राव विधानसभा क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ला में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। जीएस हिंदू इंटर कॉलेज के पास कृष्णा यादव का घर है, जहां पास में ही मतदान केंद्र भी बनाया गया है। कृष्णा घर के अंदर मृत पाया गया। कृष्णा यादव की बहन पूजा यादव के अनुसार, अपराधियों ने कृष्णा के सिर में गोली मारी है। फिलहाल, हत्या का कारण और आरोपी का अभी पता नहीं चल पाया है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
घटनास्थल के पास हथियार भी बरामद
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की जांच पड़ताल में घटनास्थल के पास हथियार भी बरामद हुआ है। उधर, भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। बता दें कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू कर लिया है। साथ ही भाजपा कार्यकर्ता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना के दो दिन पहले अयोध्या जिले के गोसाईगंज विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अभय सिंह और बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी के समर्थकों में जमकर भिड़ंत हुई थी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया था। इससे पहले 15 फरवरी को करहल थाने के रहमतुल्लाहपुर गांव में भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के काफिले पर भी हमले का मामला सामने आया था।