Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election Phase 4 Live : यूपी में पांच बजे तक 57.45 फीसदी मतदान, लखीमपुर खीरी अव्वल तो लखनऊ बना फिसड्डी

UP Election Phase 4 Live : यूपी में पांच बजे तक 57.45 फीसदी मतदान, लखीमपुर खीरी अव्वल तो लखनऊ बना फिसड्डी

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Election Phase 4 Live : उत्‍तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में रुहेलखंड से लेकर तराई बेल्‍ट और अवध क्षेत्र के नौ जिलों की 59 सीटों पर 624 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। शाम पांच बजे तक 57.45 फीसदी तक मतदान हुआ है।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। शाम छह बजे तक जितने लोग मतदान केंद्र परिसर में कतार में खड़े होंगे। उन्हें वोट देने का अधिकार होगा। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए 860 कंपनी अर्धसैनिक सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन नौ जिलों में कुल 55.31 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 58.24 प्रतिशत वोट पड़े थे। कोविड-19 के मद्देनजर सभी प्रकार की निषेधात्मक व्यवस्था की गई है।

यूपी में पांच बजे तक 57.45 प्रतिशत मतदान

Advertisement