Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election Phase 4th Live : यूपी में 1 बजे तक 37.45 फीसदी मतदान, हरगांव सीट पर फर्जी मतदान का आरोप

UP Election Phase 4th Live : यूपी में 1 बजे तक 37.45 फीसदी मतदान, हरगांव सीट पर फर्जी मतदान का आरोप

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Election Phase 4th Live : यूपी में बुधवार को चौथे चरण का मतदान जारी है। लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिले में आज वोटिंग हो रही है। एक बजे तक 37.45 प्रतिशत मतदान हुआ है।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

यूपी में 1 बजे तक 37.45 प्रतिशत मतदान

बांदा-37.60 फीसदी
फतेहपुर-40.17 प्रतिशत
हरदोई-34.45 फीसदी
लखीमपुर खीरी-40.97 फीसदी
लखनऊ-35.09 प्रतिशत
पीलीभीत-41.21 प्रतिशत
रायबरेली-40.14 फीसदी
सीतापुर-36.84 फीसदी
उन्नाव -35.01 प्रतिशत

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सीतापुर जिले की हरगांव विधानसभा 147 में भाजपा विधायक पोलिंग बूथ पर आकर मतदाताओं को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग को संज्ञान लेकर कार्रवाई करें। इसके अलावा हरदोई जिले की सवायजपुर 154 विधानसभा के बूथ नंबर 119,120, प्राइमरी कन्या विद्यालय पर फर्जी वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग मामले का संज्ञान लेकर, फर्जी वोटिंग बंद कराकर निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराएं।

सरोजनीनगर में फर्जी वोटिंग का आरोप

लखनऊ जिले की 170 सरोजनीनगर विधानसभा के बूथ नंबर 472 पर फर्जी वोटिंग की जा रही है। मतदाताओं को कहा जा रहा है कि आपका वोट पहले ही पड़ गया है। चुनाव आयोग संज्ञान लें और फर्जी वोटिंग पर रोक लगवाई जाए।

बीजेपी पर फर्जी वोटिंग का आरोप

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि सीतापुर की 152 सिधौली विधानसभा सीट के बूथ नंबर 185 पर भाजपा के लोग फर्जी वोटिंग करा रहे हैं, चुनाव आयोग से संज्ञान लेकर फर्जी वोटिंग रुकवाने की अपील की है। उन्नाव की मोहान विधानसभा 164 के बूथ संख्या 185 पर पीठासीन अधिकारी लोगों को वापस भेज रहे हैं। चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त
Advertisement