Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Elections 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार का आज थम गया शोर, 54 सीटों पर अंतिम चरण का मतदान 7 को

UP Elections 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार का आज थम गया शोर, 54 सीटों पर अंतिम चरण का मतदान 7 को

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Elections 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव का लगभग दो महीने से चल रहा प्रचार का शोर शनिवार शाम को पूरी तरह थम गया। चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की 54 सीटों में से चकिया, राबर्ट्सगंज व दुद्दी पर शाम 4 बजे और शेष 51 सीटों पर शाम 6 बजे प्रचार समाप्त हो गया।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि सातवें चरण में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र की 51 सीटों के लिए मतदान 7 मार्च को सुबह 7 से शाम 6 बजे से होगा। जबकि चकिया, राबट्सगंज और दुद्दी शाम 4 बजे तक मतदान होगा। बता दें कि 8 जनवरी को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही चुनाव प्रचार शुरू हो गया था।

अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए यूपी में तमाम पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दिया। अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी ने दो दिन के लिए काशी में ही डेरा डाला हुआ था। पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस म​हासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा व समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने धुंआधार प्रचार किया। अन्य दलों के नेता भी इस अंतिम चरण में अपना वोट बैंक पक्का करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा।

पीएम मोदी ने शुक्रवार को मेगा रो़ड शो किया था और कल ही अखिलेश ने भी बड़ा शो कर अपना ताकत का अहसास कराया। वहीं मायावती भी अंतिम चरण में प्रचार के लिए जोश के साथ लगी थी। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी नेता वोट जुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ा। चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक आज शाम प्रचार बंद हो गया।

पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
Advertisement