Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Bulandshahr Encounter: 50 से ज्यादा मुकदमें, डेढ़ लाख का इनाम; पुलिस एनकाउंटर में मारा गया एक और बदमाश

Bulandshahr Encounter: 50 से ज्यादा मुकदमें, डेढ़ लाख का इनाम; पुलिस एनकाउंटर में मारा गया एक और बदमाश

By Abhimanyu 
Updated Date

Bulandshahr UP Police Encounter: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस ने एनकाउंटर में डेढ़ लाख के इनामी बदमाश राजेश को मार गिराया गया है। जिसके खिलाफ 50 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। इस दौरान बदमाश की गोली लगने से अहार थाना प्रभारी यंग बहादुर, हेड कांस्टेबल आरिफ गोली लगने से घायल हो गए। यह एनकाउंटर बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र में सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी के नेतृत्‍व में हुआ है।

पढ़ें :- मथुरा में बड़ा हादसा: करंट से बचने की कोशिश की तो पिकअप ने कुचला; 2 बच्चियों समेत चार की मौत, कई घायल

जानकारी के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सीओ अनूपशहर, थाना प्रभारी अहार व स्वाट टीम मामन चुंगी चौराहे पर पहुंचे, तो सामने से एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस की गाड़ी को देखकर बाइक को ठंडी प्याऊ वाले रोड की तरफ मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया गया। इस दौरान पुलिस ने राजेश से आत्‍मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इससे थाना प्रभारी अहार यंगबहादुर व हेडकांस्टेबल आरिफ गोली लगने से घायल हो गए।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में राजेश को गोली लगी और वह घायल हो गया। एक बदमाश हल्का अंधेरा व ईंख होने के कारण फरार हो गया। इसके बाद घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेन्टर रेफर किया गया, रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। राजेश बुलंदशहर के ही थाना अहार क्षेत्र के सिहालीनगर गांव का रहने वाला था। राजेश के खिलाफ दर्ज 50 से अधिक मुकदमों में ज्‍यादातर लूट, डकैती और गैंगस्‍टर के मामले थे।

Advertisement