लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या
वहीं, अब कृषि मंत्री के कोरोना की चपेट में आने के बाद उनके संपर्क में आने वाले लोग अपनी जांच करा रहे हैं। कृषि मंत्री ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए खुद दी है।
रविवार को कृषि मंत्री ने व उनके देवरिया आवास पर रहने वाले लोगों ने एंटीजन टेस्ट कराया। जिसमें कृषि मंत्री सहित तीन अन्य लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं। कृषि मंत्री ने बताया कि हम लोगों ने स्वतः एकातंवास कर लिया है।
पिछले दो दिन के अंदर जो लोग भी उनके संपर्क में रहे, उनसे अनुरोध है कि वह लोग भी अपनी कोरोना जांच अवश्य करा लें और इस संबंध में जारी प्रोटोकाल का पालन करें।