Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी सरकार का कोरोना पर वार, लक्ष्य से छह दिन पहले लगा एक करोड़ लोगों को टीका

यूपी सरकार का कोरोना पर वार, लक्ष्य से छह दिन पहले लगा एक करोड़ लोगों को टीका

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कोरोना वायरस को लेकर बेहद ही सतर्क है। यूपी में कोरोना की रफ्तार थमने के बाद भी वह इसको लेकर सतर्कता बरत रही है। इसके साथ ही कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही प्रदेश में वैक्सीनेशन युद्धस्तर पर चल रहा है। जून माह में योगी सरकार ने एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था, जो छह दिन पहले ही पूरा हो गया है। बुधवार तक 94 लाख लोगों को टीका—कवर दिया गया था।

पढ़ें :- INDIA की सरकार बनते ही हम सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे: राहुल गांधी

वहीं, गुरुवार को ये आंकड़ा एक करोड़ के पार पहुंच गया है। अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को इसका ऐलान कर दिया।इसके साथ ही 21 से 30 जून तक हर रोज कम से कम 6 लाख वैक्सी लगाने का लक्ष्य भी राज्य सरकार पूरा कर रही है। बुधवार को कुल 7 लाख 84 हजार लोगों को वैक्‍सीन डोज दिया गया है।

इसमें 5 लाख 27 हजार 18-44 आयु वर्ग के लोग थे। अब तक प्रदेश में कुल 2 करोड़ 80 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। 41 लाख 42 हजार से अधिक लोग टीके के दोनों डोज ले चुके हैं। 1 जुलाई से रोज कम से कम 10 लाख लोगों को टीका-कवर देने के लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।

 

पढ़ें :- IPL Final 2024: हैदराबाद लड़खड़ाते हुए 113 रन पर हुई ऑलआउट, कोलकाता के गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी
Advertisement