Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी सरकार के कार्यक्रम मिशन शक्ति ने इन प्रेमी युगलों की शादी कराने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

यूपी सरकार के कार्यक्रम मिशन शक्ति ने इन प्रेमी युगलों की शादी कराने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

By शिव मौर्या 
Updated Date

बहराइच। दो प्रेमी युगलों की शादी कराने में उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यक्रम मिशन शक्ति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हुआ यूं कि सुजौली थाने के कारीकोट गांव निवासी बृजेश पुत्र नंदू का सोनू पुत्री सुंदर के साथ लगभग एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक व युवती ने शादी करने को अपने अपने परिवार से इजाजत मांगी। दोनों के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं हुए। उल्टे दोनों पर बंदिशें लग गईं।

पढ़ें :- नौतनवा:विधायक ऋषि त्रिपाठी के प्रयास से बनेगा खनुआ के डंडा नाले पर बड़ी पुल,ग्रामीणों में ख़ुशी

जिस पर प्रेमी युगल अपने अपने परिवार से बगावत कर लखनऊ चले गए। इस प्रेमी युगल के परिजनों ने शादी से इन्कार कर दिया था। इसके बाद दोनों ने बगावत कर गांव छोड़ दिया था। इसके बाद कन्या पक्ष ने थाने में तहरीर दी। थाने की मिशन शक्ति टीम लखनऊ से युवती को बरामद कर ले आई। मिशन शक्ति की टीम ने दोनों को तलाशा और उन्हें थाने लाया गया।

निकट थाना एसएचओ विनय कुमार सरोज की अगुवाई में मिशन शक्ति टीम ने दोनों के परिवार वालों को समझा-बुझा कर दोनों की शादी करवाने को कहा। उसके बाद युवक व युवती दोनों के परिवारीजन राजी हो गए। सोमवार को राजी खुशी के साथ कारीकोट माता मंदिर में दोनों का पूरे रीती रिवाज के साथ पाणिग्रहण संस्कार कराया गया।

 

पढ़ें :- Tirupati Laddoos : तिरुमला तिरुपति मंदिर के लड्डू में बीफ फैट-फिश ऑयल, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के टेस्ट में कंफर्म
Advertisement