UP Gram Panchayat Recruitment: उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों में सहायक/ अकाउंटेंट- डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती जारी है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
पढ़ें :- NIACL Recruitment: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने कई पद पर निकली भर्ती, ये डिग्री वाले लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई
भर्ती से जुड़ी खास तारीखें
- जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खंड कार्यालय और ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन जमा करने की तारीख : 15 जून से 30 जून 2024
- जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय व विकास खंड कार्यालय में प्राप्त आवेदनों पत्रों को संबंधित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराने की तारीख : 1 जुलाई से 6 जुलाई 2024।
- ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदन पत्रों की मेरिट लिस्ट जारी : 7 जुलाई से 14 जुलाई 2024
- जिला अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण और संस्तुति : 15 जुलाई से 21 जुलाई 2024।
- ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जाने की तारीख : 22 जुलाई से 24 जुलाई 2024
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास किया हो।
- उम्मीदवार का उसी ग्राम सभा का निवासी होना चाहिए जिस ग्राम सभा के लिए वे आवेदन कर रहे हैं।
आयु सीमा
- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है।
- आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
- मेरिट बेसिस पर।
ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर उपलब्ध रहेगा। फॉर्म डाउनलोड करके सभी जानकारी भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ इसे व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अपनी ग्राम पंचायत, विकास खंड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी के ऑफिस में जमा करें।