Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Heavy rain alert:  लखनऊ में रुक—रुक कर हो रही बारिश, प्रदेश के कई जिलों बिजली गिरने की चेतावनी

UP Heavy rain alert:  लखनऊ में रुक—रुक कर हो रही बारिश, प्रदेश के कई जिलों बिजली गिरने की चेतावनी

By Sudha 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रुक—रुक कर हो रही बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया है सभी इधर उधर घूम कर मौसम का मजा ले रहें है। वहीं कई दिन से लगातार रिमझिम बारिश से गर्मी व उमस से राहत मिली है। बतादें कि लखनऊ के आलमबाग व कैंट आदि जगहों में बारिश हुई है वहीं कुछ हिस्सों में धूप भी खिली रही।

पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी

वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के इन जिलों में दक्षिणी यूपी के सोनभद्र, प्रयागराज मिर्जापुर और बुंदेलखंड के झांसी, ललितपुर, महोबा समेत कुल नौ जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर समेत 13 अन्य जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट है। साथ ही 36 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस समय ट्रफ लाइन कानपुर के ऊपर से गुजर रही है। बुधवार को बुंदेलखंड, दक्षिणी यूपी और विंध्य क्षेत्र में भारी बारिश के संकेत हैं। जो भी हो पर इस तरह से अगर बारिश होती रही तो अगले चार पांच दिनों में शहर से गर्मी छूमंतर हो जायेगी और लोगों को गर्मी, उमस से राहत मिलेगी।

Advertisement